Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePunjabसांसद बिट्टू और पूर्व मंत्री आशु की पुलिस से झड़प, नगर निगम में...

सांसद बिट्टू और पूर्व मंत्री आशु की पुलिस से झड़प, नगर निगम में ताला लगाने पहुंचे थे

सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)

लुधियाना में आज यानी मंगलवार को सांसद रवनीत सिंह बिट्टू और जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय तलवाड़ निगम के जोन-ए कार्यालय पर ताला लगाने पहुंचे। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सांसद रवनीत बिट्टू और पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु के साथ भी हाथापाई की। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे, जिनकी पुलिसकर्मियों से झड़प हो रही थी। 

बिट्टू पिछले एक सप्ताह से निगम की सफाई और अन्य काम नहीं होने के कारण अलग अलग इलाकों में बैठकें कर रहे हैं।  सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने 4 दिन पहले कहा था कि निगम में फर्जी वेतन का घोटाला सामने आया है। इसी तरह गलाडा में फर्जी एसईओ (SEO) का मामला सामने आया है। निगम चुनाव नहीं होने से विधायक अपनी मनमर्जी कर रहे हैं।

आम लोगों को हो रही परेशानी 

रवनीत बिट्टू ने कहा कि आम लोगों को अपना काम कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लोगों की दुकानों और घरों के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बिट्टू ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई पड़ी है। रवनीत बिट्टू का कहना है कि पहले भगवंत मान की आप सरकार ने नई सरकार बनाने का हवाला दिया और दो साल लगा दिए, लेकिन अब जब चुनाव आ रहे हैं तो शहर में कोई काम नहीं हो रहा है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments