Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeInternationalकनाडा में 28 साल की पंजाबी लड़की लापता, कैनेडियन पुलिस ने लोगों से...

कनाडा में 28 साल की पंजाबी लड़की लापता, कैनेडियन पुलिस ने लोगों से मांगी मदद

सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)

पंजाब की लड़की कनाडा के सरी से लापता हो गई हैं। लड़की की पहचान 28 वर्षीय नवदीप कौर के रूप मे हुई है। वहीं महिला की तालाश में जुटी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने लोगों से मदद मांगी है। 

5 दिन से लापता नवदीप कौर

नवदीप को करीब 5 दिन से लापता है। अंतिम बार नवदीप को 22 फरवरी रात करीब 10 बजे सरी की 123 स्ट्रीट के 7800 ब्लॉक में देखा गया था। 

कैनेडियन पुलिस ने लोगों से मांगी मदद

नवदीप कौर की तस्वीर शेयर करते हुए RCMP ने बताया कि उसका कद करीब 5 फीट 5 इंच  और वजन 57 किलो है। उसके बाल लंबे और काले जबकि आंखों का रंग भूरा है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास नवदीप का कोई पता ठिकाना है तो वह RCMP के अफसरों से संपर्क करें। गुप्त तरीके से जानकारी देने के लिए क्राइम स्पोर्ट्स के साथ 1800 222 टिप्स पर कॉल की जा सकती है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments