सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
होशियारपुर में बजरी से भरा ओवरलोडेड ट्रक पुल के ऊपर से गुजर रहा था की तभी पुल टूट गया। ये हादसा करीब सुबह 11 बजे हुआ। पुल डेरा ब्यास सत्संग भवन को जाने वाले रास्ते को जोड़ता था।
मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर गढ़शंकर से माहिलपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच जब वह माहिलपुर के मेन चौक पर पहुचां तो ट्रक की लंबाई ज्यादा होने के कारण मोड़ काटने में दिक्कत आन लगी थी।
जब टिप्पर मोड़ काटने के लिए डेरा ब्यास पुल पर पहुंचा तो 100 साल पुराना पुल टूट कर गिर गया। वहीं अब पुल टूटने से सत्संग डेरा ब्यास ने रोष जताया है और स्थानिय प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल को बनाया जाएं।