Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePoliticalहिमाचल में सुक्खू ही रहेंगे सीएम, DK ने कहा- हमने राज्यसभा की...

हिमाचल में सुक्खू ही रहेंगे सीएम, DK ने कहा- हमने राज्यसभा की सीट खो दी

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में उथलपुथल नजर आ रहा है। वहीं डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सुखविंद सुक्खू मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ये बहुत दुखद खबर है कि हमने हिमाचल की राज्यसभा की सीट खो दी। पूरे देश ने हिमाचल का राज्यसभा चुनाव देखा। 

पार्टी आलाकमान की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में भेजे गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये बहुत दुखद है कि हमने हिमाचल की राज्यसभा की सीट खो दी। पूरे देश ने हिमाचल का राज्यसभा चुनाव देखा। 

इस्तीफे की थी साजिश

सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि  राज्यसभा चुनाव के बाद सरकार गिरने की अटकलें लगने लगीं थी। सरकार का सेशन चल रहा था को हमारा बजट पास होना था। मेरे इस्तीफे की खबर चली, मैंने इस्तीफा दिया ही नहीं था। ये साजिश थी, ताकि हमारे विधायकों का संख्या बल कम हो जाए। उन्होंने वोटिंग के दौरान मार्शल का गला पकड़ा। हरियाणा की पुलिस और सीआरपीएफ यहां आई और विधानसभा का गेट तोड़ा गया।

भाजपा रोज कोई ना कोई ऑपरेशन चला रही

डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में जो हुआ, वो दुर्भाग्यपूर्ण था। हमने सभी विधायकों से बातचीत की है। हमारे सभी विधायक अभी एकजुट हैं। सुक्खू सीएम बने रहेंगे, इस सवाल पर डीके शिवकुमार ने कहा कांग्रेस ने चुनाव जीता और वो चीफ मिनिस्टर बने तो इस सवाल का कोई मतलब नहीं है। हाईकमान ने सुक्खू को चुना था। भाजपा रोज कोई ना कोई ऑपरेशन चला रही है। हिमाचल में सुक्खू ही सीएम रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments