Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePunjab6 मार्च को दिल्ली कूच और 10 मार्च को ट्रेनें रोकने का...

6 मार्च को दिल्ली कूच और 10 मार्च को ट्रेनें रोकने का पंधेर ने किया ऐलान, हरियाणा बॉर्डर पर फोर्स बढ़ाई

सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)

बठिंडा के बल्लो गांव में शहीद शुभकरन सिंह अंतिम अरदास में पहुंचे किसान नेताओं ने श्रदांजलि देते हुए किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। स्टेज से संबोधित करते हुए सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया कि 6 मार्च को हर हालत में दिल्ली कूच करेंगे। इसी के साथ 10 मार्च को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ट्रेनों को भी रोका जाएगा। इसके लिए पहले से ही सरकार को चेतावनी दी गई है।

सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन आए दिन मजबूत होता जा रहा है। किसान पीछे नहीं हटने वाले हैं। जिस तरह से हरियाणा सरकार और फोर्स ने उन पर तश्दद की है। उसकी जिम्मेदार पंजाब सरकार भी है। दिल्ली कूच फाइनल है और उससे पहले किसान भाईयों के साथ मीटिंग की जाएगी।  

SKM ने 14 मार्च को दिल्ली कूच करने का किया है ऐलान

बता दें कि एसकेएम के नेताओं ने भी 14 मार्च को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया हुआ है। लेकिन ये सभी बसों, ट्रेनों व टेक्सी से दिल्ली के लिए रवाना होगें और जंतर मंतर के बाहर धरना प्रदर्शन करेगें। किसान आंदोलन दो हिस्सो में बंट चुका है। जिसका नुकसान भी हो सकता है। अब देखना है कि किसानों को दिल्ली जंतर मंतर पहुंचने भी दिया जाता है या नहीं। वहीं किसानों के दिल्ली कूच के बाद हरियाणा बार्डरों पर एक बार फिर से सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments