सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के प्रधान सुखदेव सिंह ढींढसा ने शिरोमणि अकाली दल में वापसी कर ली है। उन्होंने सुखबीर बादल की अगुवाई में दोबारा पार्टी में शामिल हुए हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि दो परिवार एक हो चुके हैं। हमारी कोई आपसी दुश्मनी नहीं थी।
पंजाब के हालात ठीक नहीं -ढींढसा
इस दौरान ढींढसा ने कहा कि पंजाब के मौजूदा हालात ठीक नहीं है। हम पंजाब को बचाने के लिए ही इकट्ठे हो रहे हैं। हम दोनों के एक साथ आने से पार्टी को लोकसभा चुनावों के दौरान फायदा होगा और हौंसला भी बढ़ेगा।
दो परिवार एक हुए – सुखबीर
ढींढसा के पार्टी ज्वाइन करने पर सुखबीर बादल ने कहा कि आज कई सालों के बाद दो परिवार एक हुए हैं। ढींढसा साहब 6 साल बाद शिरोमणि अकाली दल में वापसी कर रहे हैं। यह एक ऐतिहासिक दिन है। ढींढसा जी अकाली दल को जोश के साथ आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।
सीएम मान पर कसा तंज
सुखबीर बादल ने सीएम मान पर तंज कसते हुए कहा कि भगवंत मान जो कह रहे हैं कि 13-0 होगा, वह सही है। पर जीरो उन्हें ही मिलेगा। क्योंकि सारा पैसा इन्होंने विज्ञापनों पर ही लगा दिया है। इन्हें न बजट का पता है और न ही बोलने का सलीका पता है।