सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
जालंधर में लम्मा पिंड चौक स्थित एक मेडिकल शॉप में घुसकर चोरों ने कैश और सामान चोरी कर लिया। आरोपी दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे थे। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकानदार के बयान दर्ज कर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हेल्थ केयर ट्रेंडिंग मेडिकल शॉप के मालिक इंद्रजीत ने बताया कि चोर दुकान से 18 हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गए। इसके अलावा, क्या-क्या सामान लेकर गए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। चोरों ने सुबह 5 बजे दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि दुकान पर ताला लगा हुआ था, उन्होंने बीच में से शटर ही तोड़ दिया।
इंद्रजीत सिंह ने कहा कि लुटेरे स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में चोरों की कार नजर आ रही है। आरोपी दुकान के अंदर करीब 5 मिनट तक रहे। वारदात के तुरंत बाद आरोपी अपनी कार सहित वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि उक्त चोरों ने अपना मुंह ढका हुआ था।