सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
मानव तस्करी को लेकर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे बहुत से नागरिकों को धोखे से रूस भेजा गया है। इन सभी को झूठ बोलकर भेजा गया है। रूस की फौज ने जबरदस्ती भारतीय नागरिकों के बयान लिए हैं। हम अपने नागरिकों को वापिस लाने की कोशिश कर रहे हैं और रूस के साथ संपर्क में हैं।
फर्जी एजेंट्स के खिलाफ इन शहरों रेड
ह्यूमन ट्रैफिकिंग के मामले को लेकर सीबीआई ने 7 से 10 शहरों में रेड की है। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अंबाला, चंडीगढ़, तिरुवनंतपुरम और मदुराई जैसे शहर शामिल हैं। पुलिस ने रेड करने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं 50 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।
35 भारतीयों को रूस भेज चुकी हैं ये फर्म
एजेंसी की जांच में सामने आया कि इन फर्मों ने 35 भारतीयों को अच्छी नौकरियों का झांसा देकर रूस और यूक्रेन भेजा है। वहां उन्हें जबरदस्ती यूक्रेन के खिलाफ जंग लड़ने को भेजा गया है। हालांकि, इनमें से कितनों को जंग में लड़ने को तैनात किया गया है, ये आंकड़ा अभी साफ नहीं है।
पंजाबी नौजवानों की वीडियो हुई वायरल
आपको बता दें कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला तब सामने आया जब पंजाबी नौजवानों की रूस में आर्मी की वर्दी पहने हुए वीडियो सामने आई है। जिसमें वह सभी कह रहे हैं कि उन्हें धोखे से रूस की आर्मी में भर्ती करवाया गया है और अब जंग लड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के दौरान कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने रूस में फंसे पंजाबी नौजवानों का मुद्दा केंद्र के सामने उठाने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार रूस में फंसे नौजवानों का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने लाए।