Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalमोहाली में तेज रफ्तार कार का कहर, सो रहे दुकानदार को कुचला, 15...

मोहाली में तेज रफ्तार कार का कहर, सो रहे दुकानदार को कुचला, 15 दिन पहले ही बना था पिता

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)

मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार देर रात एक दुकान में जा घुसी। दुकान में सो रहे व्यक्ति की कार के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के एयर बैग तक खुल गए। जबकि व्यक्ति की मदद करने के बजाय आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है।

बम के फटने जैसी आई आवाज

लोगों के मुताबिक शनिवार रात करीब 2 बजे के करीब यह हादसा हुआ। जब यह हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि कहीं बम फटा हो। प्रकाश अपनी दुकान में सो रहा था और कार उसके ऊपर चढ़ी हुई थी। वहीं साथ में स्कूल की दीवार को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

गाड़ी उठाने आई क्रेन पर किया पथराव

सुबह जब पुलिस हादसे वाली कार को क्रेन की मदद से उठाने आई तो लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों ने पुलिस को पहले आरोपी को पकड़ने लिए कहा। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की सही से कार्रवाई नहीं कर रही है। जब क्रेन से गाड़ी उठाने लगे तो लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया।

15 दिन पहले ही बना था पिता 

मृतक के जीजा मनजीत ने बताया कि पिछले 18 साल से प्रकाश मोहाली में दुकान चला रहा था। 15 दिन पहले ही प्रकाश के घर बेटे का जन्म हुआ है। उसने अपने बेटे का चेहरा भी नहीं देखा था। उसे होली पर अपने घर बिहार जाना था।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments