Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePoliticalPM मोदी लुधियाना में करेंगे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन, मालगाड़ियां सौ की स्पीड...

PM मोदी लुधियाना में करेंगे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन, मालगाड़ियां सौ की स्पीड से गुजरेंगी

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को लुधियाना के एलिवेटेड हाईवे और साहनेवाल फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस कॉरिडोर से अब मालगाड़ियां सौ की स्पीड से गुजरेंगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री अनिल सरीन ने कहा कि – केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पंजाब को 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट दिए हैं। आज 11 मार्च को 939 करोड़ रुपए की लागत से समराला चौक से लुधियाना निगम सीमा तक 13 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड हाईवे का उद्घाटन किया जाएगा।

918 करोड़ रुपए की लागत वाले मलोट से अबोहर साधुवाली सेक्शन हाईवे नंबर 62 तथा 7 जिसकी लंबाई 65 किलोमीटर का उद्घाटन किया जाएगा। 22.5 किलोमीटर लम्बा मलोट-मंडी डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 का उद्घाटन किया जाएगा। 367 करोड़ रुपए से बने 22.5 किलोमीटर लंबे मलोट-मंडी डबवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 का उद्घाटन किया जाएगा।

सतलुज नदी पर नंगल के पास 124 करोड़ रुपए की लागत से बने 4-लेन रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन पीएम करेंगे। एनएच-703बी की 75.167 किलोमीटर लंबी आरओबी परियोजना ईपीसी मोड पर 327 करोड़ रुपए की लागत से बनी परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें मोगा से मक्खू और हरिके से खालड़ा तक 2 लेन का पुनर्वास और नवीनीकरण शामिल है।

नींव पत्थर भी रखे जाएंगे

अनिल सरीन ने कहा कि 11 मार्च को पंजाब के विभिन्न स्थानों पर 11,670 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नींव पत्थर रखा जाएगा। इसमें 31 किमी लंबा अंबाला चंडीगढ़ ग्रीनफील्ड सपुर से लालडू, 31 किमी लंबा ब्यास-मेहता-बटाला से डेरा बाबा नानक, 43 किमी लंबा मोगा-बाघा पुराना से बाजाखाना, 47 किमी लंबा 6-लेन जालंधर बाइपास ग्रीनफील्ड, 54 किमी अमृतसर से बठिंडा, 62 किमी लंबा अमृतसर-बठिंडा ग्रीनफील्ड सेक्शन, 30 किमी लंबा लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड हाईवे और दिल्ली, अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध और वचनबद्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments