सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
खनौरी बार्डर पर चल रहे आंदोलन में आज एक और किसान की मौत हो गई है। मृतक किसान की पहचान BKU क्रांतिकारी के नेता बलदेव सिंह के तौर पर हुई है। किसान आंदोलन के दौरान यह 9वीं मौत है।
किसान आंदोलन-2 का आज 11 मार्च को 28वां दिन है। हरियाणा-पंजाब के हजारों किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आज भी डटे हुए हैं। किसानों के मुताबिक बलदेव सिंह पिछले कई दिनों से खनौरी बॉर्डर पर थे। लेकिन बलदेव सिंह को सांस की तकलीफ हुई थी, जिसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।