सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
फरीदकोट की मॉर्डन जेल एक बार फिर चर्चा में है। जेल में तलाशी अभियान के दौरान 24 मोबाइल फोन बरामद हुए है। जिसके बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी मुताबिक सब-इंसपेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान 24 मोबाइल फोन और कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। जिसमें अलग अलग बैरकों की तलाशी के दौरान 6 मोबाइल फोन खराब हालत में बरामद किए गए।
वहीं इसके अलावा जेल की बाहरी दीवार से फेंके गए सामान में से 18 मोबाइल फोन, 48 ईयर प्लग और मोबाइल चार्जर बरामद किए गए। जिसके लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि टेक्निकल सेल की मदद से इन मोबाइल फोन की जानकारी प्राप्त की जाएगी और पहचान की जाएगी कि इसका यूज किस व्यक्ति की ओर से किया जा रहा था, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।