Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeNational5 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने 2 फीसदी घटाया वैट

5 रुपए तक सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने 2 फीसदी घटाया वैट

सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस(देसराज)

पेट्रोल और डीजल 5 रुपए सस्ता हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है। जिससे राज्य में 5 रुपए तक पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। सीएम ने यह फैसला कैबिनेट की मीटिंग के बाद लिया है। राजस्थान के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर है।

पेट्रोल-डीजल में अस्थिरता थी इसलिए कम किया

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी अस्थिरता थी। जिस कारण जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और गंगानगर में रेट में काफी अंतर देखने को मिलता था। राजस्थान में ही पेट्रोल-डीजल के रेट में लगभग 5 रुपए 28 पैसे तक का फर्क था। हमने इस अस्थिरता को दूर किया और 2 फीसदी वैट को भी कम किया।

1 से 5 रुपए तक सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि इस फैसले के बाद से राज्य में पेट्रोल-डीजल के रेट में 1 रुपए से लेकर 5 रुपए तक की कटौती देखने को मिलेगी। वैट कम होने के बाद जो नई कीमतें है वह कल सुबह यानी कि 15 मार्च से जारी होंगी।

1500 करोड़ रुपए का पड़ेगा भार

आपको बता दें कि इससे राजस्थान पर 1500 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।  खुद सीएम भजनलाल ने भी माना कि वैट कम करने से सरकार के राजस्व पर असर पड़ेगा। पर इसके लिए नीतियां बनाई जा रही हैं। जिससे भविष्य में राजस्व को पूरा किया जा सके।

राजस्थान में 4 हजार पेट्रोल पंप थे हड़ताल पर

आपको बता दें कि बीते दिनों राजस्थान में 4 हजार से ज्याद पेट्रोल पंप हड़ताल पर थे। आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सिर्फ इमरजैंसी सेवाओं के लिए ही पेट्रोल पंप दिया जा रहा था। पेट्रोल पंप एसोसिएशन वैट कम करने की मांग कर रहीं थी।

राजस्थान में लगता है सबसे ज्यादा वैट

आपको बता दें कि देश में अगर पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट किसी राज्य में लगता है तो वह राजस्थान। राजस्थान में पेट्रोल पर 31 फीसदी और डीजल पर 19 फीसदी वैट लगता है। जिस कारण राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट ज्यादा थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments