सेंटर न्यूज एक्सप्रेस (देसराज)
Paytm पेमेंट्स बैंक (PPBL) पर 15 मार्च से RBI ने डिपॉजिट्स, क्रेडिट लेनदेन और FASTag रिचार्ज जैसी सर्विस से रोक दिया गया है। इसके साथ, पेटीएम पेमेंट्स बैंक ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य इक्विपमेंट में जमा या टॉप-अप स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे में कई लोग इन चीजों के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
इनका नहीं होगा इस्तेमाल
पैसे जमा करना: यूजर्स 15 मार्च से अपने पीपीबीएल खातों में पैसे जमा नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब है कि आपके खाते का यूज करके सैलरी क्रेडिट, डीबीटी या सब्सिडी भी रोक दी जाएगी।
यूपीआई फ़ंक्शन: आप 15 मार्च से यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) का यूज नहीं कर पाएंगे।
IMPS फ़ंक्शन: ग्राहक 15 मार्च से अपने PPBL खातों के जरिए तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) फ़ंक्शन का यूज भी नहीं कर पाएंगे।
मनी डेबिट और ट्रांसफर: आप उनके पीपीबीएल खातों से पैसे निकाल और ट्रांसफ़र कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट: आप 15 मार्च के बाद पीपीबीएल वॉलेट के लिए टॉप-अप और ट्रांसफर फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन आप लेनदेन और भुगतान के लिए वॉलेट से मौजूदा पैसे का यूज कर सकते हैं।
फास्टैग रिचार्ज: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक सलाह में कहा है कि आप पीपीबीएल द्वारा जारी फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर सकते हैं और आपको किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग खरीदना होगा।
एनसीएमसी कार्ड: आप पीपीबीएल द्वारा जारी किए गए उनके नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) में फंड को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे।
व्यापारियों के लिए: पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस (पॉइंट-ऑफ-सेल) टर्मिनल का यूज करके पेमेंट स्वीकार करने वाले व्यापारी 15 मार्च के बाद भी इसका यूज कर सकते हैं।
इन बैंक के fastage कर सकते है इस्तेमाल
एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक के fastage यूज कर सकते है।
बता दें कि एनएचएआई ने अधिकृत बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की अपनी सूची अपडेट की है जो फास्टैग जारी कर सकते हैं। जिसमें 39 बैंक और एनबीएफसी शामिल हैं।