CENTRE NEWS EXPRESS (19 AUGUST DESRAJ)
इंडियन रेलवे (Indian Railways Big Announcement) ने 4 राज्यों बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है। अब पटना, मुंबई और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राजधानी बोपाल से सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अब हर दिन मुंबई, पटना और लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
इसमें विशेष ये कि पटना और मुंबई के लिए चलने वाली 16-16 कोच वाली वंदे भारत में सभी कोच स्लीपर होंगे। वहीं लखनऊ के लिए 8 कोच वाली चेयर कार चलाई जाएगी। आरकेएमपी-निजामुद्दीन नई दिल्ली (RKMP-nizamuddin new delhi) वंदे भारत एक्सप्रेस में भी दो स्लीपर कोच जोड़े जाएंगे।
रेलवे का कहना है कि सितंबर 2024 में दिवाली से पहले ये कोच भोपाल रेल मंडल को अलॉट हो जाएंगे।कोच अलॉट होते ही शुरू होगा ट्रायलसीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि कोचअलॉट होते ही ट्रायल रन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि दिवाली से पहले ही ये सेवाएं शुरू हो जाएंगी।