सेंटर न्यूज़ एक्सप्रेस (देसराज)
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने में पूछताछ कर रही थी।
एल्विश यादव पर दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर सप्लाई कराने के आरोप में 5 अन्य लोगों के समेत केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एक पशु कल्याण वर्कर ने शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी। रविवार को पूछताछ के बाद ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जल्द ही एल्विश यादव को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले कई आरोपियों को भी पकड़ा गया था। जिनसे पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि एल्विश यादव पार्टियों में सांप लाते थे। वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था, जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें मुहैया करवाता था।