Centre News Express(Desraj)
आचार संहिता लगते ही सूबे में पुलिस एक्टिव हो गई है। इसी कड़ी में जबलपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से 30 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने इसके साथ ही तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जारी है कि पैसे कहां से लाए गए थे। दरअसल, दीनदयाल चौक में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोका।
जिसकी चेकिंग के दौरान कार के अंदर एक बैग में 30 लाख रुपए मिले। जब पुलिस ने कार सवार लोगों से पैसे के बारे में जानकारी जानना चाहिए तो वो कुछ भी नहीं बता पाए। इसके बाद पुलिस ने यह पैसे को जब्त कर लिया और तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है।
फिलहाल, पुलिस के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मिलकर पता लगाने की कोशिश में कर रहा है कि आखिर यह पैसे किसके थे कहां ले जाए जा रहे थे और किसको देने की तैयारी थी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कुछ घंटे बाद ही विजयनगर पुलिस ने तीन युवकों को 30 लाख रुपये की नकद राशि के साथ पकड़ा है। पुलिस के अनुसार तीनों को उसे वक्त पकड़ा गया जब वे एक कार से विजयनगर की ओर जा रहे थे।अब पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
विजयनगर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आईएसबीटी की तरफ से आ रही एक कार को रोका गया। पूछताछ में कार सवारों ने अपना नाम दमोह निवासी अशोक ठाकुर और मौसम यादव व करमेता निवासी राकेश कोल बताया। पुलिस ने कार की जांच की तो उसमें 30 लाख रुपए नकद मिले। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि तीनों युवक दमोह से या राशि जबलपुर लाए थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है।