CENTRE NEWS EXPRESS (12 AUGUST DESRAJ)
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अभी भी खत्म नहीं हुए हैं,ये तस्वीरें देखिए आधी रात हिंदुओं के इन गांवों को आग के हवाले किया जा रहा है और इस भयानक आग को रोकने की किसी की हिम्मत नहीं है। यहां तक कि इस आग को बुझाने के लिए Bangladesh की लाचार साबित हो चुकी अंतरिम सरकार भी नहीं आई । इन Hindu को जलते घरों को बुझाने न कोई fire brigade न कोई प्रशासन न सेना कोई नहीं आया। कैसे रुकेंगे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले?हर रोज इन हिंदुओं को कुछ न कुछ झेलना पड़ रहा हैं।