Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomePunjabसेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनैस मैनेजमैंट एंड एग्रीकल्चर की छात्रा प्रियंका ने...

सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनैस मैनेजमैंट एंड एग्रीकल्चर की छात्रा प्रियंका ने 9.04 अंक लेकर कॉलेज और माता पिता का नाम किया रोशन

centre News Express (Desraj)


सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनैस मैनेजमैंट एंड एग्रीकल्चर के 76 छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सिमरनजीत सिंह और अन्य अध्यापकों के मार्गदर्शन में आई.के.जी.पी.टी.यू के विभिन्न पाठ्यक्रम में उच्च अंक प्राप्त करके अपने कालेज का नाम रोशन किया । इन 76 छात्राओं में जालंधर की प्रियंका ने शानदार नतीजे के साथ 9.04 अंक हासिल किए हैं। प्रियंका के पिता रमन एक सोशल वर्कर हैं और मां पूनम हाउस वाइफ हैं।


प्रिंयका के पिता रमन ने कहा कि उनकी बेटी बहुत ही होनहार है और हर समय पढ़ाई में लगी रहती है। उन्हें गर्व है कि 76 लड़कियों में से 5वें नंबर पर रही। हमारा पूरा स्पोर्ट है और किसी तरह की परेशानी बेटी को नहीं आने दी जाती।

वहीं प्रियंका की मां पूनम ने कहा कि देर रात तक पढ़ाई करना और सुबह जल्दी उठकर तैयारी करने का नतीजा उनकी बेटी के सामने है।

प्रिंयका ने कहा कि पिता और मां का साथ हमेशा मिला है और जब भी कभी नर्वस होती थी तो पिता हमेशा ही मोटीविटे करते थे।


ये रहे नतीजे
इन छात्रों में मोक्षी 9.4, दिव्या वर्मा 9.19, रितिका 9.06, पारु ल 9.05, प्रियंका 9.04, शबदजोत कौर 9.04, इशा नेगी 9.0, रमन राणा 9.0, तान्या 8.96, जसदीप कौर 8.96, मुस्कानप्रीत 8.92 हिमांशी 8.89 मुस्कान मदर 8.89 जेसिका 8.89 कोमल कामत 8.89 रिद्धि पांडे 8.83 तनीषा 8.81 रितिका रानी 8.81 दीप्ति भट्टी 8.81 ज्योति परमजीत 8.88 निशा नेहा 8.8 शिवांगी पांडे 8.74 राजविंदर 8.72 पवनदीप कौर 8.67 मृदुल जोशी 8.65 सोनी 8.6 हरलीन 8.6 संदीप कुमार 8.59 लक्ष्मी 8.59 वंदना पांडे 8.59 आशीष 8.59 साक्षी 8.58 निखिल कुमार 8.56 सिमरनप्रीत कौर 8.56, ज्योति 8.54, रितिका 8.52, कुसुम रानी 8.52 मोहम्मद इब्राहिम 8.52, हरमनप्रीत 8.52, तान्या, शिवाली,हरप्रीत, कीर्ति ने 8.37, मनीषा ने 8.48, सलोनी ने 8.35, दिया ने 8.35, आरती 8.35, पायल 8.32, सिमरन कौर 8.32, परमिंदर 8.32, कमलप्रीत 8.3, अवंतिका राणा 8.3, वंश 8.29, पूजा 8.24, कन्या 8.24, अलका 8.23, शिवानी शर्मा 8.22, जैस्मिन 8.22, मुस्कान 8.21, जतिंदर पाल सिंह 8.2, चांदनी 8.19, गुरप्रीत कौर 8.15, निकिता 8.12, कृतिका यादव 8.12, आस्था 8.12, आरती 8.1, अरमान प्रीत कौर 8.8, सिमरन 8.8, पवनप्रीत कौर 8.8, गुरु कोमल कौर 8.8, हिमांशु हिमांशु सिंह 8.8, हरमन 8.04, राघव 8.04, सिमरनजीत कौर 8.0, जाकिर शफी 8, शिवम कुमार 7.46, वसीम बशीर 7.29, सीजीपीए प्राप्त करयूनिविर्सटी में अवल स्थान प्राप्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments