Centre News Express (Desraj)
पंजाब में धार्मिक स्थानो पर लगने वाले लाउड स्पीकरों को लेकर हईकोर्ट सख्त नजर आ रही है जिसे लेकर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी मिली है कि हाईकोर्ट में रिहायशी इलाकों में लाउड स्पीकर लगने को लेकर एक दलील पहुंची है कि लाउड स्पीक चलने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लाउड स्पीकर चलने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।
हाईकोर्ट ने कहा कि 2019 में लाउड स्पीकर को लेकर आदेश जारी किए थे इसे लेकर क्या कदम उठाया गया है। इसे लेकर सरकार से जवाब मांगा गया है जिसकी सुनवाई 24 अप्रैल को को होगी। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में धार्मिक स्थानों पर तेज आवाज में चलने वाले लाउड स्पीकर चलते हैं। इससे लोगों को परेशानी आती है। बच्चों की परीक्षाओं पर असर पड़ता है। कई बार एरिया के प्रमुखों को ऊंची आवाज को लेकर समझाया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।