Centre News Express (देसराज)
पूर्व सांसद सुशील रिंकू और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल द्वारा आप पार्टी छोड़ भाजपा में जाने के बाद जालंधर के 12 पूर्व पार्षदों ने दिल्ली में रविवार को दिल्ली में भाजपा का दामन के बार फिर से पकड़ लिया है।
इनमे कमलजीत सिंह भाटिया, वीरेश मिंटू, मनजीत सिंह टीटू, सौरभ सेठ, कविता सेठ, हरजिंदर सिंह लड्डा, विप्पन चड्ढा बब्बी, अमित संधा, राधिका पाठक, राजेश अग्निहोत्री, सुनीता रिंकू, एडवोकेट संदीप वर्मा और राजन अंगुराल शामिल है