Centre News Express (desraj)
फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से राज्य में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक की घटनाओं को ध्यान रखते हुए सख्ती भरे आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल कुत्तों द्वारा आम लोगों को काटने की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी घायल हो रहे हैं, को मद्देनजर रखते हुए फरीदकोट जिला प्रशासन की तरफ से बेहतरीन पहल करते हुए 22 प्रकार के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
फरीदकोट डी.सी. विनीत कुमार की तरफ से जारी आदेशों के तहत 22 तरह की नस्लों के कुत्तों को पालने, प्रजनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। डी.सी. विनीत कुमार ने बताया कि राज्य में दिन-ब-दिन कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी आवारा कुत्तों के शिकार हो रहे हैं।