Centre News Express (Desraj)
सिद्धू मूसेवाला कत्ल केस में अदालत में सुनवाई चल रही है। इसमें इस बार भी चार आरोपी नदारत रहे, जिसके खिलाफ कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया है।
मूसेवाला हत्याकांड में नामजद 25 आरोपियों की सुनवाई होना था, लेकिन इनमें से 21 आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए, लेकिन चार आरोपी वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए भी पेश नहीं हुए। नहीं शामिल होने वाले आरोपियों का नाम सचिन भिवानी, सचिन थापन, कपिल पंडित और दीपक मंडी है। सुनवाई में नही शामिल होने के कारण अदालत ने इन चारो आरोपियों के प्रोडक्शन वारंट जारी किए हैं।