Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingकुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर खेला खूनी खेल, विदेश में दूसरे...

कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर खेला खूनी खेल, विदेश में दूसरे गैंग के मेंबर की करवाई बेरहमी से हत्या

Centre News Express (desraj)

अमेरिका में रह रहे गैंगस्टर गोल्डी बराड़, जिसे सरकार ने आतंकवादी घोषित किया है उसने रूस में एक शख्स की बेरहमी से हत्या करवा दी है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने पोस्ट में दावा किया है कि उसने अपने गैंग की मुखबरी करने वाले अजय राणा की रूस में बेरहमी से हत्या करवा दी है। अपनी पोस्ट में बराड़ ने दावा किया कि कुख्यात गैंगस्टर भुप्पी राणा जो उसका धुर विरोधी भी है।

उसने अपने गैंग के एक सदस्य अजय राणा को मुखबिर बनाकर गोल्डी के गैंग में एंट्री करवाई.अजय राणा नाम का शख्स गोल्डी के करीबियों के साथ घुल मिल गया और गोल्डी बराड़ समेत उसके गैंग के मेंबर्स की लोकेशन और एक्टिविटी को ट्रैक करने लगा। पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने दावा कि अजय ने उसके गैंग में एंट्री की और पुलिस को लगातार मुखबरी की जिससे उसके कई प्लान फेल हुए।

गोल्डी के मुताबिक, अजय राणा को रूस में उसके गैंग के लोगों ने बेरहमी से हत्या करके मार डाला है। गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड के बाद की अजय राणा की फोटो भी जारी की हैं। गोल्डी बराड़ पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर्स है जिसने कनाडा में बैठ कर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसावला की हत्या करवाई थी।

बराड़ भारत और कनाडा की एजेंसियों से वांटेड है। गोल्डी बराड़ फिलहाल अमेरिका में पनाह लेकर बैठा है और वहीं से लगातार पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, कनाडा में अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है। गोल्डी बराड़- लारेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की दुश्मनी की वजह से अब भारत में नहीं बल्कि कनाडा, फिलीपींस और रूस तक में गैंगवार कर खून बहा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments