Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNationalमौसम विभाग का अलर्ट, 25 जिलों में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, 25 जिलों में होगी तेज बारिश

Centre News Express (Desraj)

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान है। तो राजधानी भोपाल समेत 25 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने लगातार 7वें दिन भी अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ ओले गिरने का अनुमान भी जताया है। मौसम वैज्ञानिक की मानें तो वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने के कारण स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहे है। जिससे भोपाल, उमरिया, राजगढ़, मंडला, नीमच, आगर-मालवा, मुरैना, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, शहडोल, सतना, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर और इंदौर में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान

वहीं छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन और गुना में तेज रफ्तार में हवा चलने के आसार हैं इसमें साथ ही नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में ओले गिरने का अनुमान लगाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments