Centre News Express (Desraj )
मोहाली के थाना मटोर के SHO गब्बर सिंह पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा कै कि देर रात SHO किसी काम से रोपड़ जा रहा था। रास्ते में जब वह मोरिंडा के पास पहुंचा तो कुछ लोग उसके पीछे लगे हुए थे, जिन्होंने गोलियां चला दी। हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।
पता चला है कि किसी पुरानी रंजिश के कारण उक्त हमला किया गया है। इस घटना के बाद एस.एच.ओ. की सुरक्षा बढ़ाते हुए उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने रोपड़ के थाना सिंह भगवंतपुर में धारा 307 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।