Centre News Express (23 April)
चुनाव आयोग की टीमो द्वारा जब्त की गई राशि 24 घंटे में मिल जाएगी वापिस, दस्तावेज दिखाने होगें।लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में लोग 50 हजार से अधिक नकदी लेकर नहीं चल सकते हैं। लेकिन यदि उन्हें ज्यादा पैसे की जरूरत है, तो इस संबंधी जरूरी दस्तावेज लेकर साथ चलना होगा। इसके बावजूद भी यदि उनकी राशि फ्लाइंग टीमें जब्त कर लेती है तो भी उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्हें इसके लिए जिला स्तर पर गठित कमेटी को अपनी शिकायत देनी होगी। इसके बाद मात्र 24 घंटे में उनकी शिकायत का निपटारा कर पैसा वापस मिलेगा। यह दावा पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीईओ सिबिन सी ने किया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।