Centre News Express (23 April)
सरहिंद नहर के किनारे स्थित उड़िया कॉलोनी में मंगलवार सुबह खाना बनाते समय एक झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि उसने आसपास की चार से पांच झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से झुग्गी में पड़ा गैस सिलेंडर भी फट गया। इसके बाद आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। सगी बहनों की हादसे में मौत हो गई। इस घटना में दो सगी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें इलाज के लिए बठिंडा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृत बच्चियों के पिता ने बताया कि उड़िया कॉलोनी में रहने वाला परिवार मंगलवार सुबह खाना बना रहा था। तभी अचानक झुग्गी में आग लग गई। आग आसपास की झुग्गियों में फैल गई और चार-पांच झुग्गियां पूरी तरह जल गईं। वह भी खुद को बचाने के लिए पीछे-पीछे भागने लगा।
इस दौरान उन्होंने अपने चार बच्चों को झुग्गियों से बाहर निकाला। लेकिन कमरे में दो लड़कियां छुपी हुई थीं मृतक लड़की के पिता ने बताया कि इस दौरान उनकी दोनों बेटियां आग से भागकर दूसरे कमरे में छिप गईं, जिसके बाद कमरे में पड़ा गैस सिलेंडर आग की वजह से फट गया और मेरे अंदर घुसते ही इस कमरे में भी आग लग गई और जल गया।