Centre News Express (Desraj)
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सुत्रों के मुताबिक उनके निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की चर्चा है। बठिंडा से सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, अगर बलकौर सिंह चुनाव लड़ते हैं तो हलके का राजनीतिक समीकरण बदल सकता है।
2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने मनसा से चुनाव लड़ा था। वह मनसा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार डॉ. विजय सिंगला ने मूसेवाला को हराया। यह सिद्धू मूसेवाला का पहला चुनाव था।
सूत्रों के मुताबिक, सिद्धू के पिता उनकी नामांकन फाइल तैयार कर रहे हैं, इसके बाद उनके चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बता दे कि बलकौर सिंह ने राजनीति या चुनाव लड़ने से कभी परहेज नहीं किया था। उनका कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो मैं चुनाव लड़ूंगा। वे लगातार अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को बठिंडा से मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने जीत मोहिंदर सिद्धू को टिकट दिया है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बठिंडा से गुरमीत सिंह खुडियन को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर लाखा सिधाना भी चुनाव लड़ रहे हैं। अगर बलकौर सिंह बठिंडा से आजाद चुनाव लड़ते हैं तो बठिंडा पंजाब की हॉट सीट बन सकती है और सीट पर टक्कर देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। उन्हें पंजाब के 2 और हरियाणा के 4 शार्पशूटरों ने गोली मारी थी. इसके बाद लॉरेंस गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली. लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा था कि उसने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है. उन्होंने मूसेवाला पर लॉरेंस के कॉलेज मित्र विक्की मिडुखेड़ा की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था।