Centre News Express (Desraj)
साउथ अमेरिकी देश पेरू में सोमवार को बस खाई में गिरने से कम से कम 23 लोगों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। यह हादसा उत्तरी पेरू में हुआ। क्षेत्री अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी पेरू में एक पहाड़ी सड़क से एक बस खड्ड में गिर गई, जिससे कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
अधिकारी ओल्गा बोबाडिला ने बताया कि घटना रविवार देर रात गड्ढों वाली सड़क पर हुई। बस लगभग 200 मीटर (लगभग 650 फीट) गहरी खाई में गिर गई।