Centre News Express (Desraj)
दिल्ली-नोएडा के डीपीएस द्वारका (DPS Dwarka), मदर मैरी (mother Mary) और दिल्ली संस्कृति स्कूल (Delhi Sanskriti School) समेत 40 से ज्यादा स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूलों को धमकी ईमेल से जरिए किया गया है। इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। इन स्कूलों को खाली कराकर तलाशी अभियान ली जा रही है।
पहली सूचना दिल्ली के द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल से सामने आई। द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल में बम रखे होने की धमकी दी गई। सुबह छह बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल की तलाशी ली।
वहीं पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार के मदर मैरी स्कूल को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला है। पूरे स्कूल को खाली करवाकर तलाशी ली जा रही है। इसी तरह की धमकी नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल को भी ईमेल के जरिए मिली है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी वाले ई-मेल को अफवाह घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि एक अस्पताल कर्मी को पूर्वाह्न 10 बजे ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद ‘बम डिटेक्शन टीम’, बम निरोधक दस्ता, दिल्ली दमकल सेवा का एक दल और स्थानीय पुलिस तत्काल बच्चों के इस अस्पताल में पहुंची थी।
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए. ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है. मामले में जांच जारी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है. एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया गया और धमकी को अफवाह घोषित किया गया। पुलिस के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजने का प्रयास किया. हालांकि, कुछ ईमेल आईडी गलत पाईं गई थी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अन्य एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अज्ञात आरोपी की ओर से किया गया शरारती कृत्य प्रतीत होता है।
इन स्कूलों को मिली है धमकी
- डीपीएस द्वारका (DPS Dwarka)
- डीपीएस वसंत विहार (DPS Vasant Vihar)
- डीपीएस नोएडा (DPS Noida)
- दिल्ली संस्कृति स्कूल (Delhi Sanskriti School)
- अमेटी पुष्प विहार (Ameti Pushp Vihar)
- मदर मैरी मयूर विहार (Mother Mary Mayur Vihar)
- ग्रेटर नोएडा डीपीएस (DPS Greater Noida)
- पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
- नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल