Centre News Express (Desraj)
पंजाब के गुरदासपुर-श्रीहरगोबिंदपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. यह आग रास्ते से लगे खेतों में लगाई गई आग के कारण हुए धुएं के कारण हुई है।
जानकारी के अनुसार, मेहता से श्रीहरगोबिंदपुर साहिब को जाते मुख्य मार्ग पर खेत में किसी ने नाड़ को आग लगा रखी थी. धुएं के कारण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. धुआं इतना गहरा था कि आगे से कुछ भी न दिखाई देने के कारण आमने-सामने 2 वाहनों की टक्कर हो गई. इस टक्कर में बाप, बेटे और दादी की मौत हो गई.
3 साल का मासूम भी हादसे का शिकार
पुलिस के अनुसार, मृतक गांव कोटला सूबा सिंह जिला गुरदासपुर के रहने वाले थे. जोकि एक मोटर साइकिल पर सवार होकर कस्बा मेहता की ओर जा रहे थे. एक मोटरसाइकिल को अमरजोत सिंह चला रहा था, पीछे उसकी माता बलबीर कौर और उनका 3 साल का बच्चा अरमानदीप सिंह बैठे थे. मामले में मेहता थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
खेत में आग लगाने वाले पर कार्रवाई की मांग
वहीं मृतक के परिजनों ने मांग की है कि, आग लगाने वाले किसान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. सीसीटीवी कैमरे के जरिये टक्कर मारने वाले दूसरे वाहन की पहचान की जाए और उसके खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाए.