Thursday, December 18, 2025
Google search engine
HomeBreakingपंजाब में क्‍लीन स्‍वीप के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, अमृतसर समेत...

पंजाब में क्‍लीन स्‍वीप के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, अमृतसर समेत इन चार सीटों पर रहेगा फोकस

CENTRE NEWS EXPRESS (DESRAJ)

चंडीगढ़. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों पर पहली बार अकेले चुनाव मैदान में उतर रही भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में अपनी जमीन तलाशती दिख रही है। पार्टी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है और अभी 4 सीटों पर उम्मीदवारों का इंतजार है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पांच सीटों पर फोकस करता दिखाई दे रहा है जहां पार्टी का शहरी वोट के अलावा ग्रामीण वोट पर भी सम्मानजक प्रभाव है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा सिख समुदाय के लिए किए गए कामों को लेकर पार्टी मतदाताओं के पास जा रही है. भाजपा लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर और पटियाला लोकसभा हलकों पर पूरा फोकस करने की तैयारी में है. लुधियाना में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए रवनीत सिंह बिट्टू को लेकर पार्टी आश्वान्वित है और उसे शहरी बेटों पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस ने यहां से पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को मैदान में उतारा है जो बिट्टू को कड़ी टक्कर दे रहे है.

लुधियाना में भाजपा का एक मजबूत कॉडर है जो आने वाले दिनों में मैदान में उत्तरता दिखाई देगा क्योंकि पार्टी इन सीटों पर अपने स्टार प्रचारकों को उतारने जा रही है. अमृतसर हलके में नवजोत सिंह सिद्ध के बाद भाजपा का खाता नहीं खुला. पार्टी अपनी परंपरागत सीट को दोबारा कब्जे में लेना चाहती है और इसी लिए पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को मैदान में उतारा गया है. यहां शहरी विधानसभा हलकों के अलवा ग्रामीण इलाकों में भाजपा का असर है और संधू के लिए पार्टी पूरा जोर लगा रही है.

होशियारपुर हलके में भाजपा लगातार जीतती रही है. यहां पहले विजय सांपला सांसद रहे और इसके बाद सोम प्रकाश सांसद चुन कर केंद्रीय मंत्री बने. पार्टी ने इस बार उनकी पत्नी अनीता सोम प्रकाश को मैदान में उतारा है. टिकट न मिलने से नाराज चल रहे विजय सांपला नाराज चल रहे हैं और पार्टी को यहां भीतरघात का खतरा सता रहा है. इस लिए संभावना है कि भाजपा सांपला को चुनाव में किसी अन्य राज्य में बड़ी जिम्मेदारी देकर उन्हें पंजाब से दूर रखे. गुरदासपुर में कॉंडर की बढ़ती मांग के कारण भाजपा को नेतृत्व स्थानीय नेता एवं पूर्व विधायक दिनेश बब्बू को मैदान में उतराने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि पिछले पांच साल में भाजपा के सांसद रहे सनी दिओल यहां दिखाई नहीं दिए. शुरुआती दिनों में पूर्व सांसद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने पटियाला में कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर अपनी बेटी जयइंदर कौर के साथ प्रचार की मुहिम संभाल रही हैं लेकिन के प्टन अभी तक परे सियासी सीन से गायब है. माना जा रहा है कि वह आखोरी दिनों में आकर कांग्रेस के धर्मवीर गांधी का खेल बिगाड़ सकते हैं. राज्य में भाजपा उम्मीदवारों को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है लेकिन पार्टी की हलकावार कमेटियां किसान संगठनों से लगातार बातचीत कर कोशिश कर रही हैं कि विरोध को कुछ हद तक कम किया जा सके. पंजाब में आखीरी चरण में होने वाले मदतान से पहले भाजपा पंजाब में पूरी ताकत झोकने जा रही है. भाजपा पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2-3 जनसभाएं, अमित शाह की 4-5 जनसभाएं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं और रोड शो का प्लान तैयार कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments