Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingआंधी से मची तबाही, मुंबई में बिलबोर्ड गिरने से 37 लोग जख्मी

आंधी से मची तबाही, मुंबई में बिलबोर्ड गिरने से 37 लोग जख्मी

Centre News Express(desraj)

महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार (13 मई) को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 37 लोग जख्मी हो गए. पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही थी।

मौसम विभाग में पिछले हफ्ते रायगढ़ और मराठवाड़ा के लिए गाइडलाइन भी जारी की थी, लेकिन आज दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली। इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है।

बीएमसी ने बताया है कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर लोहे की होर्डिंग गिरने से 35 लोग घायल हो गए।

वहीं, अधिकारी का कहना है कि 100 अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। बीएमसी सर्च एवं बचाव अभियान चला रही है। वहीं, तेज हवाओं के कारण कई जगह बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिरे हैं।

मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले 1 घंटे तक 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है और कुछ हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है। इसका ज्यादा असर ठाणे और पालघर की तरफ भी देखने को मिलेगा। इसी बीच मुंबई कई हिस्सों में बड़े स्ट्रक्चर गिरने की भी खबर आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments