Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingगुरदास मान फंसे फिर से विवादों में, कोर्ट ने रद्द की गई...

गुरदास मान फंसे फिर से विवादों में, कोर्ट ने रद्द की गई एफआईआर पर मांगा जवाब

Centre News Express(22 MAY DESRAJ)


पंजाब के मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान 2021 के बाद फिर से विवादों में आ गए हैं। गुरदास मान ने नकोदर स्थित दरगाह के गद्दीनशीन रहे लाडी साईं जी को 2021 में श्री गुरु अमरदास जी महाराज के वंशज बताया था। जिस पर सिख समुदाय में काफी रोष व्याप्त हो गया। मामले की सुनवाई हुई तो नकोदर कोर्ट ने रद्द करने के आदेश दे दिए थे। मगर एफआईआर दर्ज करवाने वाले शख्स ने नकोदर कोर्ट के उक्त फैसे को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चैलेंज किया है।
हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदा नाम के उक्त व्यक्ति की हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में जारी कर हाईकोर्ट ने 13 जून तक सभी पक्षों से जवाब मांगा है। याचिका कर्ता ने स्पष्ट किया है कि गुरदास मान ने लाडी साईं को श्री गुरु अमरदास जी का वंशज बताया, जिससे सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है।
गुरदास मान मांग चुके हैं माफी
2021 में ही गुरदास मान ने लाइव होकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफी मांगी थी। जिसमें गुरदास मान ने कहा था कि मुझे सिख संगत माफ कर दे। वह गुरु के अपमान के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते। मैंने अपने गुरुओं से बहुत कुछ सीखा है, उनका अपनाम करना मेरी मंशा नहीं है, ना ही थी।
गुरदास मान ने कहा था कि संत का निंदक महा हत्यारा है। गुरु साहिबानों की किसी से तुलना नहीं हो सकती। मैं इस बात का जिक्र जरूर किया था कि श्री गुरु अमरदास जी महाराज भले परिवार में पैदा हुए थे और मेरे साईं जी भी नकोदर में भले परिवार में पैदा हुए थे। अगर मेरी बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं 100-100 बार माफी मांगता हूं।
क्या था सारा मामला, पढ़ें
गुरदास मान ने साल 2021 में नकोदर डेरा बाबा मुराद शाह मेले में कहा था कि डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह तीसरी पातशाही गुरु अमरदास जी के वंश थे। इसकी वीडियो सामने आई तो सिख संगठन भड़क उठे। थाने व एसएसपी ऑफिस में विरोध के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे घेर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कर दिया। गुरदास मान के पुतले भी जलाए गए थे। मगर मान ने एक वीडियो जारी कर संगत से माफी मांगी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments