Centre News Express (26 MAY DESRAJ)
जालंधर प्रशासन ने डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला चुनाव अधिकारी डा. हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में शनिवार शाम वोटर जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत प्रसिद्ध स्टैंड-अप कमेडियन इंद्र साहनी ने एक लाइव कॉमेडी शो पेश गया, जिसका उदेशय युवा वोटरों को 1 जून, 2024 को लोक सभा मतदान में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना था। यह समागम आई.वी.वाई. वर्ल्ड स्कूल में हुआ, जिसमें कालेज के 500 से अधिक विद्यार्थी ने भाग लिया।
इंद्र साहनी ने अपने व्यंग्य द्वारा युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। अपने चुटकुलों से साहनी ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि मतदान डालने के नागरिक कर्तव्य पर भी ज़ोर दिया। कमेडियन इंद्र साहनी ने अपने चुटकुलों एंव व्यंग्य से 1 जून को मतदान करने वाले वोटरों के लिए होटल, रैस्टोरैंटे, माल और वंडरलैंड में उपलब्ध छूट के बारे में बताते हुए हास्य एंव प्रेरणा के साथ नागरिक भागीदारी को उत्साहित किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया में कई व्यापारिक संस्थानों को शामिल करके इस विशाल कवायद को पूरा करने के लिए प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा की।
प्रोग्राम में आई.वी.वाई वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड की पेशकारी भी दी। संगीतकारों ने प्रसिद्ध धुनें बजा कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया साथ ही लोकतंत्र के इस त्योहार की भावना को और अधिक दृढ़ किया। इस दौरान विशेष जिंगल ‘जालंधर इक गल्ल नोट करो, इक जून नू तुस्सी वोट करो’ भी लांच किया गया। वोटरों को प्रेरित करने के लिए तैयार इस जिंगल पर स्कूल की भंगड़ा टीम ने पेशकारी दी गई, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
चुनाव आब्जर्वर जिनमें जनरल आब्जर्वर जे. मेघनाथ रैडी, पुलिस आब्जर्वर सतीश कुमार और खर्चा आब्जर्वर माधव देशमुख शामिल है, भी प्रोगराम में मौजूद थे। स्कूल मैनेजमेंट ने आब्ज़र्वरों को गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया ।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर राहुल एस.,डी.आई.जी जालंधर रेंज एस. भूपति, एस.एस.पी. जालंधर देहाती डा.अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर डा.अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, एस.डी.एम. जय इन्द्र सिंह और बलबीर राज सिंह भी मौजूद थे।
बता दे कि यह समागम मनोरंजन और नागरिकों की भागीदारी का शानदार मिश्रण था, जो मज़बूत लोकतंत्र प्रक्रिया को उत्साहित करने के लिए जालंधर प्रशासन की वचनबद्धता को दर्शाता है। कामेडी और संगीत से प्रशासन ने लोक सभा चुनाव में भारी मतदान के लिए युवाओं को मतदान की महत्ता के बारे में प्रभावशाली ढंग से अवगत करवाया।