Centre News Express (2 JUNE DESRAJ)
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रविवार सुबह करीब 4 बजे 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। जैसे ही टक्कर हुई मालगाड़ी का इंजन पलट गया और पास से गुजर रही पैसेंजर गाड़ी से टकरा गया। हादसे में 2 लोको पायलट घायल हुए, जिन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया। घायल लोको पायलट की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार निवासी सहारनपुर के तौर पर हुई। विकास को हेड इंजरी है। हिमांशु को बैक इंजरी है।
गनीमत ये रहा की किसी यात्री को चोट नहीं लगी। लेकिन इस हादसे के कारण यात्रियों में चीखों पुकार मच गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने DFCC ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां पहले से कोयले से लोड 2 गाड़ियां खड़ी थीं। आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं।
इस रेल हादसे के कारण अंबाला से लुधियाना अप लाइन बिल्कुल ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के DRM समेत रेलवे, GRP और RPF के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।