Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingShare Market Closing: चुनाव से पहले निवेशकों ने कमाए 12 लाख करोड़,...

Share Market Closing: चुनाव से पहले निवेशकों ने कमाए 12 लाख करोड़, जानिए कितने ऊपर गया सेंसेक्स और निफ्टी

Centre News Express (3 JUNE DESRAJ)

चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2777 अंक बढ़कर 76,738 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 808 अंक बढ़कर 23,338 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 अंकों की बढ़त के साथ 76,468 पर बंद हुआ। निफ्टी 733 अंकों की बढ़त के साथ 23,263 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही।

निवेशकों की संपत्ति में करीब 12 लाख करोड़ का इजाफा शेयर बाजार में आई इस तेजी के दौरान कारोबार के दौरान निवेशकों की संपत्ति में करीब 12 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है। शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप 4,12,12,881 करोड़ रुपये था, जो आज यानी 3 जून को कारोबार के दौरान बढ़कर 4,23,71,233 करोड़ रुपए हो गया।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 5 जून तक बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए रिटेल निवेशक को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹129-₹136 प्रति शेयर तय किया है।

अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹136 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,960 का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1430 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ₹194,480 का निवेश करना होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments