Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingआपको मंत्री पद की शपथ लेनी है…अमित शाह, एस जयशंकर, शिवराज सिंह...

आपको मंत्री पद की शपथ लेनी है…अमित शाह, एस जयशंकर, शिवराज सिंह चौहान का भी नाम

Centre News Express (9 JUNE DESRAJ)

नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार वे सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ले सकते हैं। इसमें लगभग 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, सबसे ज्यादा जगह बिहार को मिल सकती है। नई मंत्रिपरिषद में किन नामों को जगह मिलेगी, इसका इंतजार है। नरेंद्र मोदी रविवार शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बार भाजपा के पास अपना बहुमत नहीं है और वह गठबंधन के बहुमत के साथ सरकार बना रही है, इसलिए इस बार सरकार में सहयोगी दलों की संख्या तो ज्यादा होगी ही, मंत्रिपरिषद का आकार भी पिछली दोनों बार की तुलना में ज्यादा बड़ा होगा।

मोदी के शपथग्रहण समारोह में सात राष्ट्राध्यक्षों श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एस जयशंकर, अर्जुन राम भेघवाल को भी फोन गया है।

इनके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कैबिनेट में जगह मिलेगी। उन्हें भी फोन आ चुका है। नई सरकार के शपथग्रहण के लिए हलचल तेज है। राष्ट्रपति भवन से ज्योतिरादित्य सिंधिया, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेला, जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर को फोन कॉल आया है। जेडीएस सांसद एचडी कुमारस्वामी को मंत्री पद के लिए शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन से फोन आ गया है। सभी संभावित मंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11:30 बजे करीब चाय पर मुलाकात करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments