CENTRE NEWS EXPRESS (12 JUNE DESRAJ)
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस संबंध में धमकी भरी मेल भेजी गई है। इसका पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बम स्क्वॉड की टीमें भी वहां पहुंच चुकी है। सेक्टर 32 में मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट है, जिसे उड़ाने को लेकर धमकी आई है।
धमकी के बाद पूरे एरिया को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक यह शरारत भी हो सकती है, लेकिन इसे गंभीरता से लेकर हर तरह के बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर यह मेल आई। धमकी देने वाला कौन है, यह मेल में कुछ नहीं लिखा है। आसपास रिहायशी इलाका है, इसलिए पुलिस पूरी एहतियात बरत रही है। धमकी में लिखा गया कि मेंटल हॉस्पिटल में बम रखा हुआ है।
अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक पूरे हॉस्पिटल को खाली करा दिया गया है। मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। पार्किंग एरिया से लेकर वार्ड में चेकिंग की जा रही है। बम स्क्वॉड के साथ डॉग स्क्वॉड को भी बलाया गया है।