Centre News Express (14 JUNE DESRAJ,)
सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को नीट एग्जाम के कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने CBI जांच की मांग वाली याचिका पर NEET एग्जाम करवाने वाली एजेंसी ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ (NTA) को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा है। कोर्ट ने NTA की तरफ से दायर याचिकाओं पर जिन छात्रों की याचिका अलग-अलग हाईकोर्ट में लंबित है। उनको नोटिस जारी कर भी जवाब मांगा है। अदालत ने कहा है कि NTA का जवाब जानना जरूरी है।
शीर्ष अदालत ने कहा कि जवाब दाखिल किए जाने के बाद अब इस मामले पर अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील का कहना था कि ये मामला 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ है। अदालत को ऐसे में इस पर जल्द सुनवाई करनी चाहिए। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा कि हम इसकी गंभीरता को समझते हैं। वकील ने छात्रों के सुसाइड का भी जिक्र किया। ये सुनकर अदालत ने कहा कि ऐसी भावनात्मक दलील मत रखिए, कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए NTA का जवाब देखना जरूरी है।
पेपर लीक को कई शहरों में छात्रों का प्रदर्शन
NEET एग्जाम के कथित पेपर लीक को देश के कई प्रमुख शहरों में प्रदर्शन देखने को मिले हैं। जहां दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों ने पेपर लीक का विरोध किया, वहीं कोलकाता के विकास भवन के बाहर भी प्रदर्शन देखने को मिला। छात्रों के एक ग्रुप ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए ’24 लाख छात्र परीक्षा चाहते हैं, घोटाला नहीं’ के नारे लगाए. छात्रों का कहना है कि हमने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की है और अब हम अपनी सीट चाहते हैं. 4 जून को NEET का रिजल्ट जारी किया गया था।



