Centre News Express (14 JUNE DESRAJ)
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर है। शिक्षा बोर्ड ने जुलाई माह में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की अनूपरक परीक्षा के तहत कंपार्टमेंट री-अपीयर, सहित ओपन स्कूल परीक्षा शुल्क और परीक्षा फॉर्म जमा करने की जानकारी जारी कर दी है।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB के उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरमीत कौर ने बताया कि जो परीक्षार्थी अब फीस जमा करने से वंचित रह गए हैं, वे 20 जून तक अपनी फीस व परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे।
इस संबंध में अधिक जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध करा दी गई है।



