Centre News Express (18 JUNE DESRAJ)
असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज नवजीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर एक्साइज एस.के.गर्ग के निर्देश पर अवैध शराब की रोकथाम के लिए आज सुबह सतलुज नदी के किनारे बसे गांव बुर्ज, ढगारा, भोडे और संगोवाल में ईटीओ सुनील गुप्ता और एक्साइज इंस्पेक्टर सरवन सिंह ढिल्लो ने एक्साइज पुलिस के साथ सर्च अभियान चलाया।
सहायक कमिश्नर ने आगे बताया कि इस तलाशी अभियान के दौरान पांच तिरपालों में 800 लीटर, 4 तिरपालों में 500 लीटर और चार ड्रमों में 200 लीटर कुल 6800 लीटर शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में विभाग द्वारा सर्च अभियान तेज किया जायेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।