Centre News Express (19 JUNE DESRAJ)
पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी बरजिंदर सिंह भुल्लर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलती ही थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान डीएसपी का शव कमरे में कुर्सी पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है और आगे की कार्ऱवाई शुरू कर दी है।।
जानकारी के मुताबिक बरजिंदर सिंह भुल्लर करीब एक साल पहले रिटायर हुए थे। जब वह रिटायर हुए तो उनकी अंतिम पोस्टिंग आईआरबी में थी। वह सराभा नगर इलाके के ग्रीन एवेन्यू में अपने माता-पिता के साथ रहते थे जबकि उनकी पत्नी बच्चों के साथ विदेश में रहती है।
पता चला है कि बरजिंदर सिंह काफी समय से मानसिक अवसाद का शिकार थे। वह अक्सर घर में अकेले कमरे में बैठे रहते थे। आज उन्होंने कमरे में कुर्सी पर बैठकर खुद की लाइसैंसी रिवाल्वर से गोली मार ली जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।