CENTRE NEWS EXPRESS (19 JUNE DESRAJ)
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए दो पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जिसमें भाजपा ने पूर्व विधायक शीतल अंगुराल को टिकट दिया है और आप ने भाजपा के पूर्व मंत्री भगत चुन्नी लाल के बेटे मोहिंदर भगत को टिकट दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने टिकट की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है।
कांग्रेस अब तक के चुनावों में अजेय रही पूर्व डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर को जल्द ही नामांकन प्रक्रिया को भी पूरा करेंगी।लोकसभा चुनाव में वेस्ट हलके से जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं। इसलिए वेस्ट हलके में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।