Centre News Express (20 JUNE DESRAJ)
महानगर के सबसे व्यस्त बाजार माई हीरां गेट से बड़ी खबर सामने आई है, जहां स्वीटी जूस बार के मालिक को पिस्तौल और हथियार पर के बल पर लूट लुटेरों ने लूट लिया। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक अनमोल ने बताया कि वह खाना खा रहा था। इस दौरान एक्टिवा पर 3 लोग आए जिन्होंने मुंह ढका हुआ था। अनमोल का कहना है कि एक के पास पिस्तौल और दूसरे के पास गडांसा था। जिसके बाद वह उसे धमकाने लगे।
अनमोल ने बताया कि हमलावारों ने तिजौरी की चाबी मांगनी शुरू कर दी। अनमोल ने बताया कि जब उसने नहीं दी तो हमलावारों ने गंडासी से हमला किया और उसके सिर पर पिस्तौल का बट मारा। जिसके बाद वह उससे चाबी लेकर तिजौरी में से 15 से 20 हजार और सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने पीछा भी किया लेकिन वह धक्का देकर फरार हो गए। अनमोल ने बताया कि 3 तोले का कड़ा लेकर लुटेरे फरार हो गए। सीसीटीवी में देेखा जा सकता है कि एक के पास हथियार और दूसरे के पास पिस्तौल थी।
इस दौरान दो दुकान में आए जबकि एक एक्टिवा पर बैठा हुआ था। इस दौरान सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि हमलावारों ने दुकान मालिक पर हमला किया। पीड़ित ने बताया कि काले रंग की बिना नबंरी एक्टिवा पर हमलावार आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वीटी जूस बार के मालिक अनमोल ने बताया कि एक्टिवा पर सवार होकर 3 व्यक्ति आए और 20 हजार की नगदी व सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें बताया कि हमलावारों के पास पिस्तौल और हथियार मौजूद थे।