Centre News Express (21 JUNE desraj)
जालंधर के गड़ा रोड पर पिम्स हॉस्पिटल के पास शराब ठेके को लेकर निहंगो व पुलिस में हुआ विवाद। पुलिस निहंगों से कृपाण छीनकर हिरासत में लेते हुए नजर आ रही है।
एसीपी माडल टाउन हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पिम्स हॉस्पिटल के पास निहंगों द्वारा ठेके को जबरदस्ती बंद करवाया जा रहा है।
जिसको लेकर पहले भी पुलिस के साथ कई बार उनका विवाद हो चुका है। वह आज पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे तो निहंगों द्वारा कृपा ने निकाली गई थी।
जिनका घर कर उनसे कृपा ने छिनी के ताकि वह किसी पर वार न कर दें। उन्होंने बताया कि अमनजोत नाम के युवक द्वारा उन पर पहले वार करने की कोशिश की गई थी।
मौके पर कुछ निहंगों को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि विस्तार से जानकारी जल्द ही सांझी की जाएगी।