Centre News Express (22 JUNE desraj)
थाना सदर जीरा पुलिस ने दो लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर 95 लाख चार हजार 23 रुपए की ठगी करने के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीड़ित शमशेर सिंह व जगसीर सिंह वासी जोइयां वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें विदेश पक्के तौर पर जाना था। उनकी मुलाकात आरोपी हरीश डोगरा वासी चिल्ड्रन पार्क, सेक्टर- 125 सन्नी इन्क्लेव मोहाली, कुलदीप सिंह रंधावा वासी हाउस नंबर-3006, सेक्टर-32 चंडीगढ़, आशीष मनचंदा वासी हाउस- 5446/1 मनी माजरा चंडीगढ़ व मंजीत सिंह वासी न्यू चूहड़चक अजीतवाल, जिला मोगा से हुई।
उक्त आरोपियों ने उनसे 95 लाख चार हजार 23 रुपये वसूले. काफी समय बीतने पर भी आरोपियों ने उन्हें विदेश नहीं भेजा। पीड़ितों ने जब आरोपियों से अपनी धनराशि वापस मांगी तो उन्होंने देने से इन्कार कर दिया. इस संबंधी पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश करने के बाद आरोपी हरीश, कुलदीप, आशीष व मंजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।