Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBreakingBIG BREAKING: Jio का रिचार्ज प्‍लान हुआ महंगा, यूजर्स हो सकते है...

BIG BREAKING: Jio का रिचार्ज प्‍लान हुआ महंगा, यूजर्स हो सकते है परेशान

Centre News Express (27 June Desraj)

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर दिया है। जियो के मुताबिक नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से प्रभावी हो जाएंगी। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला जियो का सबसे सस्‍ता 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज अब 189 रुपये का हो गया है। इसी तरह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं।

2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) अपने अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर सकती हैं। कुछ महीनों से रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि आने वाले दिनों में ट‍ेलिकॉम कंपनियां अपने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं। गुरुवार को जियो ने इसकी शुरुआत कर दी। सबसे सस्‍ता 28 दिनों वाला रिचार्ज 34 रुपये महंगा जियो ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगा।

56 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज 479 रुपये का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज अब 579 रुपये का होगा। 533 रुपये वाला 56 दिनों का रिचार्ज अब 629 रुपये का होगा। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज 84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्‍ता रिचार्ज जो 395 रुपये का है, अब 479 रुपये का हो जाएगा। 666 रुपये का रिचार्ज अब 799 रुपये का हो जाएगा। 719 वाला 84 दिनों का रिचार्ज अब 859 रुपये में होगा। 999 रुपये का रिचार्ज अब 1199 रुपये का होगा।

सालाना रिचार्ज प्‍लान में 600 रुपये बढ़े 2999 रुपये का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्‍लान अब 3599 रुपये का हो जाएगा। 1559 रुपये वाला 336 रुपये का रिचार्ज प्‍लान अब 1899 रुपये का हो जाएगा। पोस्‍टपेड रिचार्ज में 50 रुपये बढ़ोतरी 299 रुपये का बिल साइकल वाला पोस्‍टपेड रिचार्ज प्‍लान अब 349 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 399 रुपये वाला प्‍लान अब 449 रुपये का हो गया है।

डेटा ऐड ऑन प्‍लान भी महंगे अडिशनल डेटा के लिए जो डेटा ऐड ऑन प्‍लान आते हैं, उनकी कीमत भी रिवाइज हुई है। 15 रुपये का 1जीबी डेटा वाला प्‍लान अब 19 रुपये का हो जाएगा। 25 रुपये वाला प्‍लान 29 रुपये का हो जाएगा। 61 रुपये में 6जीबी डेटा अब 69 रुपये में मिलेगा। डेली डेटा में कोई बदलाव नहीं नए रिचार्ज की अहम बात यह है कि जियो ने किसी भी प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदों में बदलाव नहीं किया है। यानी जो डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जिस भी प्‍लान में शा‍मिल थी, वह बरकरार रहेगी। अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा रोजाना 2जीबी या उससे ऊपर के प्‍लान में मिलेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments