Centre News Express (27 June Desraj)
पंजाब में सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के तबादला और तैनाती आदेश जारी करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई। पंजाब सरकार ने आदेश पत्र में लिखा है कि 15 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक अगर किसी विभाग मे अधिकारियों और कर्चारियो की ट्रांसफर और तैनाती करनी है तो कर सकता है। उसके 15 अगस्त के बाद किसी भी विभाग में न तो ट्रांसफर की जाए और न ही किसी की तैनाती। यह आदेश ट्रांसफर पॉलिसी 2018 के तहत जारी किए गए हैं।